रांची (RANCHI): पलामू जिले की मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के तीसरे गुर्गे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को कुवैत से मिले निर्देश पर मेदिनीनगर के पंचमुहान स्थित गोल्ड हाउस के मालिक रंजीत सोनी पर फायरिंग करनी थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.


एंटी-क्राइम चेकिंग के बीच हुई बरामदी

पुलिस के अनुसार, 01 जनवरी की रात शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी किनारे ओवरब्रिज के नीचे एंटी-क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी बरामद 

पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी अपाची मोटरसाइकिल से गिरिवर स्कूल की ओर से आ रहा था. पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सशस्त्र बलों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान शाहरुख अली, पिता जाफर अली उर्फ तुफानी, निवासी हुसैन नगर पहाड़ी मुहल्ला, थाना शहर के रूप में हुई है. उसकी तलाशी में एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई.

पुलिस  पूछताछ में हुआ अहम खुलासा

पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि शाहरुख अपने भांजे आतिफ खान के माध्यम से कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के संपर्क में था. उसे स्वर्ण व्यवसायी रंजीत सोनी पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की जिम्मेदारी दी गई थी.

आर्म्स एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज

पुलिस के अनुसार, आतिफ खान ने कुवैत से गोली चलाने के निर्देश दिए थे और इसके बदले 30 हजार रुपये देने की बात कही थी. आतिफ, मेदिनीनगर के गौसिया मदरसा, पहाड़ी मुहल्ला का निवासी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 
बता दें कि कुछ दिन पहले रंजीत सोनी से रंगदारी मांगने और फायरिंग के आरोप में प्रिंस खान के दो गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही प्रिंस खान ने शाहरुख को गोली चलाने के लिए तैयार किया था.