पटना (PATNA): कटिहार जिले के रोशना थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टेम्पू से कुल 104.145 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.


महानंदा चेक पोस्ट के पास चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान 

रोशना थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति पश्चिम बंगाल से दो टेम्पो में शराब की खेप लेकर महानंदा चेक पोस्ट की ओर आ रहे हैं. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ महानंदा चेक पोस्ट के पास पहुंचकर वाहन अभियान चलाया.

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि वहन जांच के क्रम में तीन व्यक्ति टेम्पू सवार व्यक्ति तेजी से पुलिस बल को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुनील कुमार मंडल (35) पिता धयानी मंडल ग्राम बकिया डूमर थाना पोठिया जिला कटिहार, रमण कुमार, (23) पिता रामेश्वर भगत ग्राम बिशनपुर थाना कोढ़ा जिला-कटिहार एवं अमित कुमार यादव (19वर्ष) पिता गंगा यादव ग्राम रामपुर थाना कोढ़ा जिला-कटिहार के रूप में हुई. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.