प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होगा राष्ट्रीय एकता दिवस: जीतूभाई वाधाणी
रांची (RANCHI): अखंड भारत के शिल्पकार, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को गुजरात के नर्मदा जिले के एकतानगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को उजागर करते हुए मनाई जाएगी.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवड़िया (एकतानगर) में आयोजित एकता दिवस पर ₹1,219 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास और आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
“एकत्व” थीम पर आधारित 10 झांकियों की होगी प्रस्तुती
इस संबंध में प्रवक्ता मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी की प्रेरणा से देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष सरदार साहब की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का अत्यंत भव्य और बहुआयामी आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड की तर्ज पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकतानगर में पहली बार एक भव्य मूविंग परेड आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों को दर्शाने वाले “एकत्व” थीम पर आधारित 10 झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 30 और 31 अक्टूबर को नर्मदा जिले के केवड़िया(एकतानगर) में आयोजित इस एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे.
प्रवक्ता मंत्री वाघाणी प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे वडोदरा से एकतानगर पहुंचेंगे और ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही ₹1,219 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास और आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर सरदार साहब की 150वीं जयंती पर स्मृति सिक्के और डाक टिकट का भी अनावरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात को दी जाने वाली ₹1,219 करोड़ की परियोजनाओं में ₹367 करोड़ की लागत से बनने वाले द म्यूज़ियम ऑफ रॉयल किंगडम्स ऑफ इंडिया का भूमि पूजन और ₹303 करोड़ की लागत से बने बिरसा मुंडा भवन का उद्घाटन शामिल है. कुल मिलाकर ₹700 करोड़ से अधिक के शिलान्यास और ₹519 करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होंगे.
साइक्लोथॉन प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा
कुल 16 कंटिजेंट्स परेड में लेंगे भाग 















