आंध्र प्रदेश में बस घाटी में गिरी, नौ यात्रियों की मौत, 10 की हालत गंभीर
रांची (RANCHI): आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिला में शुक्रवार सुबह मारेडुमिली घाट रोड पर बस हादसे में बड़ी जनहानि होने का अंदेशा है. घटनास्थल पर नौ लोगों की मृत्यु और अन्य दस के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
मारेडुमिली घाटु रोड पर हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार हादसाग्रस्त चित्तूर जिले के विग्नेश्वरा ट्रैवल्स की बस (एपी 39 यूएम 6543) में 37 यात्री और दो चालक थे. यह बस भद्राचलम से अराकू जा रही थी. मारेडुमिली घाटु रोड पर राजू गारी मेट्टू मोड़ के पास यह बस बेकाबू होकर घाटी में गिर गई. सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए भद्राचलम एरिया हॉस्पिटल ले जाया गया.
भद्राचलम के दर्शन पूर्ण करने के बाद अन्नावरम जा रही थी बस
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बस हादसे पर दुख जताया हैय अधिकारियों ने उन्हें बताया कि घायलों को चिंतूर हॉस्पिटल स्थानांतरित कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने जिले के वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर अभियान को तेज करने का आदेश दिया है. मंत्री नारा लोकेश और गृहमंत्री अनीता ने हादसे पर गहरा दुख जताया है.















