रांची (RANCHI): चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण 31 अक्टूबर तक झारखंड के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की आशंका है. यह जानकारी मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि आनेवाले समय में इसके पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है.


24 घंटे में झारखंड के विभिन्न जिलों में बारिश रिकार्ड

आनंद ने बताया कि गुरुवार को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और मध्यवर्ती भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा शुक्रवार को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के विभिन्न जिलों में बारिश रिकार्ड की गई.

बहरागोड़ा और डाल्टनगंज में कहीं-कहीं बारिश दर्ज

इस दौरान राजधानी रांची, बहरागोड़ा और डाल्टनगंज में कहीं-कहीं बारिश रिकार्ड की गई. बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से मूसलाधार बारिश हुई. बारिश होने के कारण ठंड बढ़ गई है और लोग अपने घरों में दुबक गए हैं. बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बच्चों को स्कूल जाने और लोगों के दिनचर्या का काम प्रभावित हुआ.

सबसे कम तापमान लातेहार में रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों के दौरान झारखंड में सबसे अधिक तापमान गोड्डा में 33.8 डिग्री और सबसे कम लातेहार में 19.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री जमशेदपुर में 31.6 डिग्री, डाल्टनगंज में 33.2, बोकारो में 32.2 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.