Black Jeans संग पेयर करें ये वुलन टॉप
रांची: आपको कुछ वुलन टॉप दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप ब्लैक जींस के संग पहनकर
खुद को स्मार्ट टच दे सकती हैं। सर्दियों में वुलन टॉप और जींस का पेयर
काफी परफेक्ट लुक देता है। इसको आप आउटिंग और किसी की पार्टी में भी पहनकर
जा सकती हैं।
हार्ट प्रिंट वुलन टॉप काफी कूल लुक देते हैं। ऐसे में यह यंग गर्ल्स की
पहली पसंद रहते हैं। इस तरह के वुलन टॉप आजकल काफी फैशन में भी हैं। इनको आप आसानी से हर मौके पर
पहन सकती हैं। ब्लैक जींस के संग इस तरह के लाइट कलर के टॉप काफी स्मार्ट
लुक देते हैं।
ब्लैक जींस के संग यह पिंक कलर का हाइनेक टॉप बेहद स्मार्ट लुक देगा। इसको
आप पार्टी में भी पहनकर जा सकती हैं। जिसको कैरी करने के बाद आपका लुक
गर्ल्स गैंग में सबसे अलग नजर आएगा। इसके संग आप सिल्वर कलर के स्टड
इयररिंग्स पहन सकती हैं। साथ में हाई बन हेयर स्टाइल काफी क्लासी लुक देती
है।
विंटर पार्टीज के लिए आप ब्लैक जींस के संग इस तरह का ऑफ व्हाइट वुलन टॉप
पहन सकती हैं। यह आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं। यंग गर्ल्स इस तरह के
टॉप को काफी पसंद करती हैं। ऐसे टॉप का लुक देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता
है।
इनको आप डे और नाइट हर फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं। इस व्हाइट सेल्फ
प्रिंट क्रॉप टॉप के संग गोल्डन इयररिंग्स काफी ब्यूटीफुल लुक देंगे। साथ
में पोनी हेयर स्टाइल आपके लुक को परफेक्ट टच देगी।