रांची: कपल चेन ब्रेसलेट अपने पार्टनर को दे सकती हैं। यह नया और ट्रेंडी ज्वेलरी ट्रेंड पार्टनर को अपना प्यार जताने का यह बहुत ही क्रिएटिव तरीका है। कपल चेन ब्रेसलेट में कई सारी वेराइटी देखने को मिल जाएगी।इस कपल चेन ब्रेसलेट को अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकती हैं।
कपल चेन ब्रेसलेट में दो पेयर होते हैं। यह पेयर एक दूसरे के बीना अधूरे
हैं, जैसे आप अपने पार्टनर के बिना अधूरे हैं। इसका एक पेयर आप पहने और
दूसरा अपने पार्टनर को दे दें। जब हाथों में पहनने के बाद आप इन्हें आपस
में जोड़ेंगी तो आपको इस ब्रेसलेट की खूबी नजर आएगी। पार्टनर के साथ अपने
बॉन्ड को मजबूत बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
हार्ट वाले कपल चेन ब्रेसलेट डिजाइन मिल जाएंगे। इसमें आधा हार्ट आपके
हाथों में होगा और आधा आपके पार्टनर के। आपके हाथों में जो हार्ट होगा, वह
तब तक अधूरा नजर आएगा, जबआप दोनों में एक दूसरे के हाथों को मिलाएंगे तब
ही वह ब्रेसलेट पूरा होगा ।
हार्ट वाला कपल ब्रेसलेट में आपको ऐसे डिजाइंस
भी मिल जाएंगे, जिसमें हार्ट पूरा बना होगा उस पर कुछ रोमांटिक सा मैसेज भी
लिखा होगा, दोनों ही मैसेज एक दूसरे के बिना अधूरे हैं1
सन और मून डिजाइन वाले कपल ब्रेसलेट डिजाइन भी आपको मिल जाएंगे। इन
ब्रेसलेट डिजाइंस में एक पेयर में सन और एक पयर पर मून बना होगा। एक
डिजाइनर सी चेन में आपको सन और मून लटकते हुए नजर आएंगे।
यह सन और मून भी
एक दूसरे के बिना अधूरे हैं, जैसे आप अपने पार्टनर के बिना अधूरे हैं। आप इन ब्रेसलेट्स को किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
एक किस वाला फेस आपके पार्टनर के ब्रेसलेट पर, तो दूसरा आपके ब्रेसलेट पर
बना होता है। जब आप दोनों ब्रेसलेट को आपस में मिलाते हैं, तो वह कंप्लीट
नजर आते है। यह बहुत ही स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आते हैं और आपके बॉन्ड
को खूबसूरत भी बनाते हैं।















