देखें, यूनिक खूबसूरत अनारकली सूट
प्रिंटेड अनारकली सूट फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट पर मिरर वर्क की भी एम्ब्रॉडयरी की गई हैं। ऐसे
में सूट का लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। साथ ही इस सूट के संग
दुपट्टा भी मैचिंग रखा गया है। जिसके बॉर्डर पर भी मिरर वर्क नजर आ रहा है।
सूट की नेकलाइन हाई नेक है। ऐसे में आपको इसके संग नेकलेस कैरी करने की भी
जरूरत नहीं है। आप केवल बिग इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। जॉर्जेट अनारकली सूट सगाई में स्टाइलिश अंदाज में नजर आना है तो आप उसके लिए आप अदिति राव हैदरी
के जैसा जॉर्जेट फैब्रिक वाला अनारकली सूट ले सकती हैं। ऐक्ट्रेस का यह
सूट प्लेन है जबकि बॉर्डर का लुक ब्रॉड रखा गया है। जिसपर गोल्डन कलर के
सितारों का वर्क है। वहीं दुपट्टे का लुक काफी हैवी लग रहा है। नेट के
ब्लैक दुपट्टे पर गोल्डन वर्क किया है। सिल्क अनारकली सूट सिंपल सोबर सिल्क अनारकली सूट फंक्शन में कैरी करने के लिए बेस्ट रहेगा। रेड कलर के दुपट्टे संग येलो कलर के दुपट्टे वाला यह कंट्रास्ट सूट
देखने में काफी ग्रेसफुल लुक दे रहा है। सूट की नेकलाइन पर लेस वर्क है
जबकि बॉटम पर रेड कलर की लेस लगी है। वहीं दुपट्टे पर भी एम्ब्रॉयडरी वर्क
किया गया है।















