बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला तू मेरी मैं तेरा... जादू
रांची: कार्तिक
आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'
बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ही लड़खड़ा गई है।भारी-भरकम प्रमोशन और स्टार
कास्ट के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही।
इसकी सबसे बड़ी वजह बनी रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर', जिसकी तूफानी कमाई
के आगे नई रिलीज टिकती नजर नहीं आ रही है।
पहले दिन औसत रही कमाई
सैकनिल्क
की रिपोर्ट के अनुसार 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने पहले दिन
महज 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हैरानी की बात यह है कि एडवांस
बुकिंग के आंकड़ों के मुकाबले ओपनिंग डे पर कमाई में कोई खास उछाल नहीं
देखने को मिला। यहां तक कि क्रिसमस की छुट्टी का भी फिल्म को कोई खास फायदा
नहीं मिला।
'धुरंधर' का क्रिसमस पर भी जलवा
रणवीर सिंह की
'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से लगातार बॉक्स ऑफिस पर मजबूत
पकड़ बनाए हुए है। क्रिसमस के दिन भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए
26.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कार्तिक- अनन्या की फिल्म की कमाई से
लगभग तीन गुना ज्यादा है। अब तक फिल्म भारत में करीब 633 करोड़ रुपये का
कारोबार कर चुकी है।
फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया
'तू
मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली
प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और अरुणा ईरानी
जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। लेकिन कमजोर कहानी
फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर सामने आई है। फिल्म का निर्देशन 'सत्यप्रेम
की कथा' फेम समीर विद्वांस ने किया है, जबकि इसे करण जौहर के धर्मा
प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है।