राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचेंगे नितिन नबीन, भव्य स्वागत और रोड शो की तैयारी
पटना (PATNA): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन मंगलवार को पहली बार पटना पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा ने व्यापक तैयारियां की हैं. वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अपने स्तर से स्वागत की विशेष व्यवस्था की है.
नितिन नबीन का पहला पटना दौरा
भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व ग्रहण करने के बाद नितिन नबीन का यह पहला पटना दौरा है, जिसे भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल मैदान तक जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली के माध्यम से उनका स्कॉट भी करेंगे.
राजीव तिवारी ने कहा कि नितिन नबीन ने एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तक का सफर तय किया है. वे आज हजारों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनका जीवन संघर्ष व समर्पण का प्रतीक है.
संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद
जानकारी के अनुसार नितिन नबीन पटना एयरपोर्ट से मिलर हाई स्कूल मैदान तक रोड शो करेंगे. इसके उपरांत मिलर स्कूल के मैदान में अभिनंदन सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के कई वरीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है.















