बिहार में दिखने लगा चक्रवाती तूफान मोंथा का असर,सुबह से छाये है बादल
पटना (PATNA): छठ महापर्व के समापन के साथ ही बिहार का माैसम बदलने लगा है. माना जा रहा है कि माैसम का यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में विकराल रूप धारण कर चुके चक्रवाती तूफान मोंथा के असर के कारण है. पटना में बुधवार काे सुबह से ही आंशिक बादल छाए रहे और हल्की धुंध छाई रही. बुधवार सुबह 11 बजे के बाद पटना में हल्की बारिश हुई. इससे से माैसम खुशनुमा हाे गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तूफान के नॉर्थवेस्ट की ओर बढ़ने से राज्य के पूर्वी और मध्य जिलों में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
तापमान में चार डिग्री की गिरावट से बढ़ेगी ठंडक 
जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, गया, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट से ठंडक बढ़ेगी, यह छठ महापर्व की समाप्ति के ठीक बाद यात्रियों के लिए चुनौती पैदा कर सकती है. वहीं पटना की बात करे ताे दिन भर में हल्की हवा चलेगी, लेकिन भारी बारिश की संभावना कम है. अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि न्यूनतम 18-20 डिग्री तक गिर सकता है.















