कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन राजद-कांग्रेस गठबंधन की पहचानः मोदी
पटना (PATNA): बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में गुरुवार को चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इनकी पहचान पांच शब्दों से की जा सकती है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन. मोदी ने कहा कि जहां कट्टा चलता है, वहां कानून ठहर नहीं सकता, जहां क्रूरता राज करती है, वहां जनता का विश्वास टूट जाता है. उन्होंने महागठबंधन पर बिहार को अराजकता और भ्रष्टाचार की राह पर ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब जनता सब समझ चुकी है और विकास के रास्ते से उसे कोई नहीं भटका सकता.
कांग्रेस और राजद के लोग छठी मइया का अपमान कर रहे हैं:प्रधानमंत्री 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि "कांग्रेस और राजद के लोग छठी मइया का अपमान कर रहे हैं. क्या कोई वोट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है क्या? क्या बिहार, क्या हिंदुस्तान, क्या मेरी माताएं जो निर्जला व्रत करती हैं, वो इसे सहन कर सकेंगी?" उन्होंने कहा कि छठ देश-दुनिया में मनाया जाता है. इसके गीत सुन हम भावविभोर हो जाते हैं. छठ को यूनेस्काे की सूची में शामिल कराने का प्रयास सरकार की ओर से चल रहा है. छठ के गीतों के माध्यम से संस्कार की प्रक्रिया चलती है. उसको देशव्यापी रूप देने के लिए छठ के गीतों को विभिन्न भाषा में प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं. इससे हर भाषा के लोगों को मौका मिलेगा. इन्हें जनता चुनेगी कि उन्हें कौन-कौन गीत पसंद आते हैं. सबसे चर्चित गीतों के गायक और लेखक को अगले साल छठ से पहले सम्मानित किया जाएगा.
लालू यादव के कार्यकाल को बताया जंगलराज 
आज पूरा बिहार जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब सुशासन होता है तो सब खिलते हैं, जंगलराज में दम घुटता है. आज पूरा बिहार जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है. कोई नई बाइक खरीद रहा, स्कूटी खरीद रहा. एक आंकड़ा याद रखना, पिछले साल अक्टूबर-सितंबर में बिहार में 50 हजार मोटर बाइक बिकी थी, इस साल इन्हीं महीनों में डेढ़ लाख बिकी है. बिहार में तीन गुना अधिक खरीदारी हुई है. नई बाइक आई और हजारों रुपये बच गए. आज मखाना दुनिया भर में जा रहा, फूड प्रोसेसिंग, आईटी पार्क, लेदर क्लस्टर ये सब हमारे बिहार की पहचान बन रहे. कभी बिहार अपनी जरूरत के लिए मछली बाहर से मंगाता था, आज दूसरे राज्यों को भी भेज रहे, कमाई कर रहे. ये आत्मनिर्भरता का उदाहरण है. एनडीए का संकल्प है, बिहार में कमाई, दवाई, पढ़ाई और सिंचाई. बिहार का बेटा पलायन नहीं करेगा, यहीं काम करेगा.  उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि फिर एक बार बिहार में राजग गठबंधन की ही सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं मुजफ्फरपुर आता हूं तो सबसे पहले यहां की मिठास ध्यान खींच लेती है. यहां की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही मीठी आपकी बोली भी है.















